निर्भिकता और जोश का रंग माने जाने वाले लाल रंग से थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती हैं । जानिए आपको इस रंग का इस्तेमाल कब ओर कहां नहीं करना चाहिए ।
New Delhi, Nov 15 : हिंदू धर्म में लाल रंग को बेहद शुभ माना गया है । शादी के जोड़े से लेकर सुहागिन के सिंदूर तक सब लाल रंग का ही तो होता है । भगवान का आसन हो या फिर तुलसी के गमले का रंग सभी रेड को ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं । लेकिन क्या ये चटक लाल, सुर्ख लाल, टमाटरी लाल आपके लिए ग्रहों की दृष्टि से ठीक है । क्यों इस रंग को शुभता के साथ खतरे का प्रतीक भी माना गया है । आगे जानिए ….
फेंगशुई के अनुसार लाल रंग का प्रयोग
फेंगशुई के मुताबिक घर के अंदर रेड कलर का अधिक इस्तेमाल ठीक नहीं होता । यह रंग मनुष्य को उत्तेजित करता है साथ ही एनर्जी का भी लॉस करता है । लाल रंग का प्रयोग घर की दीवारों, और किचन में बिलकुल नहीं करना चाहिए । ऐसा करना परिवार के लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है । किचन में लाल रंग का इस्तेमाल नीले और सफेद रंग के साथ कर सकते हैं ।
कहां लगाएं लाल रंग ?
लाल रंग का इस्तेमाल दफ्तर की दीवारों पर किया जा सकता है । लेकिन उसे भी पूरारेड कलर में मत रंगिए, दीवारों पर लाल रंग के साथ हल्के रंगों का कॉम्बिनेशन रखिए । पूरी तरह से रेड वॉल माहौल को गर्माने का काम करती हैं, ऐसे दफ्तर में वाद-विवाद और बहस का वातावरण रहता है । रेड कलर का इसतेमाल मंदिर में कर सकते हैं, वहां पर इस रंग से निकलने वाली ऊर्जा यथासथान बनी रहती है और नकारात्मकता नहीं फैलती है ।
लाल रंग की वस्तुएं
रेड कलर की दीवारें नहीं हो सकतीं लेकिन इस रंग के सामान आप घर में जरूर रख सकते हैं । फेंगशुई के अनुसार घर और दफ्तर में समृद्धि और खुशहाली के लिए इस रंग की कुछ दूसरी वस्तुओं का भी प्रयोग किया जा सकता है । इन वस्तुओं में एक है तौलिया । बाथरूम में आप रेड कलर का तौलिया रख सकते हैं । साथ ही लाल रंग के बने शोपीस, कोई पेंटिंग आदि को भी सजा सकते हैं ।
ड्रॉइंग रूम में रखें रेड कलर के शो पीस
मेहमानों की आवभगत वाले कमरे में आप छोटी-छोटी सजावटी चीजें रख सकते हैं । लाल रंग में सजी ये चीजें ड्रॉइंग रूम की शोभा बढ़ाएंगीऔर घर में आने वाली लोगों की ऊर्जा को भी व्यवसिथत रखेंगी । इस कमरे में चादर, पर्दे और तकिया रेड कलर की इस्तेमाल की जा सकती हैं । अपने दफ्तर में आप लाल रंग की एक डायरी अपने पास रख सकते हैं । जिस दिन मन उदास हो उस दिन रेड कलर की शर्ट या कोई भी ड्रेस पहनें ।
लाल रंग क्यों है खतरा
रेड कलर को खतरे का निशान भी माना जाता है । दरअसल विज्ञान के अनुसार ढेरों रंगों में रेड कलर ही एक ऐसा रंग है जो दूर से नजर आ जाता है, क्योंकि इस पर नजर पड़ते ही ये चमकता है । इसलिए खतरे या इमरजेंसी के हालात में इसका प्रयोग करना सही माना जाता है । लाल झंडी या रेड डॉट को इमरजेंसी के हालात में इस्तेमाल किया जाता है । इस रंग का प्रयोग बेहद सावधानी से करना चाहिए ।
प्यार, उत्तेजना का रंग है लाल
हमारे शरीर में बह रहे खून का रंग लाल है, ये रंग हमारे शारीरिक संचालन का रंग हैं । शरीर में ऊर्जा पैदा करना और उत्तेजना लाना ये दोनों ही इस रंग की वजह से होते हैं । इसे कामुकता का रंग भी कहा गया है । प्यार का इजहार करने के लिए इस रंग का प्रयोग किया जाता है । इस रंग के साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं । तभी तो प्यार के रंग के रूप में इसे व्यवसायिक तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा है ।
चीन में शुभ रंग माना जाता है लाल
भारत की तरह चीन में भी लाल रंग शुभता का प्रतीक है । चीन की महिलाएं शादी के समय लाल रंग का लिबास पहनती हैं । यहां के शुभ कार्यो में घरों को सजाने आदि में भी लाल रंग का इसतेमाल किया जाता है । चीन में भी भारत की ही तरह सफेद रंग मौत का प्रतीक माना जाता है । यहां रीति-रिवाजों के साथ ही हर काम किया जाता है । बच्चे से लेकर बड़े तक इसकी महत्ता को समझते हैं ।