30 नवंबर 2017 हिंदू कैलेंडर के अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी पड़ रही है, इस दिन मंगल ग्रह अपनी शत्रु राशि तुला में प्रवेश कर चुके हैं । इस प्रवेश का 5 राशियों पर मेजर प्रभाव पड़ेगा ।
New Delhi, 30 Nov : मेष राशि – इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है । गृहस्थ एवं दांपत्य जीवन के लिए बहुत सही दिन जाने वाला है । आप अपना पूरा समय जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं, प्रेम का सुखद अनुभव होगा । आर्थिक लाभ के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है । नौकरी – करोबार में आपके काम की तारीफ होगी । किसी से वाद-विवाद हुआ है तो आज उसे सुलझाने की पूरी कोशिश करें । आज समय आपके साथ है कोई भी गलत बात जानबूझकर ना करें ।
वृषभ राशि
पाचनतंत्र से जुड़ी समस्या आज आपको परेशान कर सकती है । दिन भर कुछ उल्टा पुल्टा ना खाएं । हो सकता है कि आपको अपनी मेहनत का परिणाम आज ना मिले इसलिए हताश ना हों । अभ्यास करते रहें, इससे अपना ना हटाएं ।
मिथुन राशि
आज शरीर से परेशान रह सकते हैं । आज नया काम शुरु करने की योजना बनेगी, परंतु काम प्रारंभ न करने की सलाह गणेशजी देते हैं। किसी जगह पर मानहानि होने की संभावना है। संतान सम्बंधी कार्यों के पीछे खर्च होगा ।
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए अशुभ फलदायी है । आज आपमें आनंद एवं स्फूर्ति का अभाव रहेगा । मन किसी बात को लेकर परेशान रह सकता है । घर में भी झगडे का वातावरण रहेगा। परिजनों से ही मनमुटाव हो सकता है । पत्नी के साथ मतभेद के हालात बन सकते हैं ।
सिंह राशि
इस राशि के लोग प्रसन्न हो जाएं क्योंकि उनका आज का दिन शुभ रहने वाला है । मित्रों के साथ दिन आनंद में व्यतीत होगा साथ ही कहीं घूमने का प्लान भी बन सकता है ।
कन्या राशि
आज आप अपनी मीठी बोली से किसी का भी दिल जीत सकते हैं । आपके सभी काम पूरे होंगे, परिवार में खुशी आएगी । घर में अगर कोइ ्बीमार चल रहा था तो आज उसकी तबीयत में भी सुधार होगा परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। परिवारजनों के साथ सुखपूर्वक समय बितेगा । किसी विषय पर चर्चा करें लेकिन वाद-विवाद से बचें। खाने के साथ कुछ मीठा मिल सकता है । एक्पोर्ट-इमपोर्ट का काम करने वालों के लिए दिन शुभ फलदायी है ।
तुला राशि
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखिएगा । कहीं ऐसा ना हो कोई आपको हर्ट कर दे । आभूषण, आनंद-प्रमोद के साधन एवं मनोरंजन के पीछे धन का खर्च होगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। रक्त संबंधी विकार हो सकते हैं । वाहन दुर्घटना हो सकती है थोड़ा संभलकर रहें । बेवजह की जिद आपको मुसीबत में डाल सकती है । मंगल का आपकी राशि में प्रवेश निश्चय ही शुभ नहीं माना जा रहा है ।
वृश्चिक राशि
आज आप खुद को को दुर्घटना से बचाएं, किसी सर्जरी के लिए आज का दिन सही नहीं है । दिन थोड़ा परेशान करने वाला है । तनाव भरा दिन है, अपना और अपने परिजनों का पूरा ध्यान रखें । खर्च होने की संभावना है ।
धनु राशि
आज का दिन आप के लिए लाभकारी है । गृहस्थ जीवन का पूरा आनंद आप ले सकेंगे । मित्रों के साथ किसी अचछी जगह पर घूमने का प्लान कर सकते हैं । आय बढ़ने के योग बन रहे हैं, नौकरी में मेहनत करना ना छोड़ें ।
मकर राशि
आप का दिन संघर्ष मय रहेगा । आज आप आग, पानी या वाहन संबंधी दुर्घटना से सावधान रहें । कारोबार के चलेता मन परेशान रहेगा । बिजनेस के लिए ट्रैवल कर सकते हैं । बॉस आपसे खुश रहने वाले हैं ।
कुंभ राशि
आज का दिन मिला जुला रहेगा । सेहत नरम-गरम रहेगी । मानसिक रूप से आज शांति महसूस करेंगे । बेवजह खर्चा बढ़ेगा । घूने-फिरने में मन लगने वाला है । आज आपको संतान की ओर से थोड़ा परेशानी होगी ।
मीन राशि
मिला जुला रहने वाला है आपका आज का दिन । जिन कामों में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही हो उन्हें अभी ना ही करें । मानसिक और शारीरिक रूप से थोड़ा परेशान रहेंगे । आपका दिन थकाने वाला रह सकता है । व्यापार से जुड़े लोगों के लिए अचछा दिन है, रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है । खर्च का आज ख्याल रखें, अनावश्यक धन खर्च की संभावना है लेकिन आप इसे नियंत्रण में कर सकते हैं । भगवान में मन लगाएं, आत्मिक रूप से शांति मिलेगी ।