भोलेनाथ का दिन है सोमवार, जानें ये राशिनुसार ये दिन किस राशि के लिए शुभ समाचार और किस के लिए मिला जुला समाचार लेकर आएगा ।
New Delhi, Dec 03 : मेष राशि : सोमवार का दिन आपके हित में है । किसी से वाद विवाद में नहीं फंसेंगे । महत्वपूर्ण कार्य पूरे होते जाएंगे । अगर आप मेष राशि के हैं और पेशे से लेखक और कलाकार हैं तो दिन आपके अनुकूल है । परिजनों, छोटे भाई बहनों के बीच प्रेम बढ़ेगा । दोपहर बाद मन थोड़ा विचलित रहेगा । कहीं घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं ताकि मन परेशान ना हो । पुराने मित्रों से मुलाकात का मन बनाएं ।
वृषभ राशि
सेहत के लिए लंबे समय से परेशान हैं तो अब ना हो । शारीरिक और मानसिक रूप आप एकदम तंदरुस्त रहने वाले हैं । स्टूडेन्ट्स के लिए दिन अच्छा है । काम के प्रति एक्राग्रता रहेगी । ऑफिस में मन लगाकर काम कर पाएंगे । धन लाभ की सूचना आपका दिन हर्ष से भर देगी । आत्मविश्वास के साथ दिन गुजरेगा । कोई भी काम आज आपको परेशान नहीं करेगा ।
मिथुन राशि
आत्मविश्वास से भरपूर इस राशि के जातक थोड़ा संभलकर रहें । सोमवार का दिन कुछ अशुभ संदेश ला सकता है । परिवारवालों के विरोध का सामना करना होगा । दोपहर तक मानसिक रूप से परेशान रहेंगे । शारीरिक रूप से बीमार महसूस कर सकते हैं । ऑफिस में मन बोझिल सा रहेगा, काम में मन नहीं लगेगा । किसी मनोरंजक कार्यक्रम में धन खर्च होने की संभावना है ।
कर्क राशि
व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं । किसी खूबसूरत जगह पर परिवार के साथ घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं । शरीर और मन से एकदम फिट रहने वाले हैं । परिवारवालों के साथ अच्छा समय गुजरेगा । कोई शुभ संदेश आपको अचानक मिल सकता है, तैयार रहें । आंखों की वजह से थोड़ी परेशानी हो सकती है । संभलकर रहें, कोई पुराना मित्र नुकसान पहुंचा सकता है ।
सिंह राशि
कुछ नया काम करने की सोच रहे हैं तो इस दिन से बेहतर कुछ भी नहीं । अधूरे काम पूरे होने का दिन है । कोर्ट में कुछ लटके हुए मामले हैं तो समझिए सब पूरे हुए । परिजनों से उपहार मिलेंगे । नए संपर्क आपके काम आने वाले हैं । व्यापार में इनके जरिए बड़ा लाभ होने की संभावना है । आय में बढ़ोतरी के संकेत बन रहे हैं । बॉस के साथ संबंध बिगड़ने ना दें ।
कन्या राशि
सेहत के लिए अच्छा दिन नहीं है । सेहत को लेकर की गई छोटी सी लापरवाही आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है । आपके काम, कारोबार से दूसरों को लाभ होगा । गृहस्थ जीवन में खुशियों का आगमन होगा । नि:संतान दंपत्ति को खुशखबरी मिल सकती है । सुख और संतोष के भाप दिन भर आपको प्रसन्न रहेंगे । वो परिजन जो आपसे काफी दूर रहते हैं उनसे शुभ समाचार मिलता है ।
तुला राशि
बहुत अधिक काम का तनाव परेशान कर सकता है । निश्चित समय में अपने काम पूरे कर पाएंगे । सेहत का ध्यान दें और भोजन के प्रति बिलकुल लापरवाह ना बनें । दिमाग को किसी क्रिएटिव काम में लगाएंगे ।
वृश्चिक राशि
प्रातःकाल के समय आप की शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रफुल्लितता बनी रहेगी। परिवारजनों और मित्रों के साथ खान-पान का स्वाद ले पाएँगे। मध्याहन के बाद आप को सहसा शारीरिक शिथिलता और मानसिक व्यग्रता का अनुभव होगा।
धनु राशि
आनंदपूर्ण और उत्साहपूर्ण रहने वाला है पूरा दिन । सभी काम योजनानुसार पूरे होंगे । कुछ अधूरे काम हैं तो उन्हें पूरा कर लें । धन से जुड़े मामले निपटेंगे । परेशान होने जैसा कुछ नहीं है, बुरा वक्त है तो चला जाएगा ।
मकर राशि
परिश्रम का फल ना मिलने से निराश ना हों । किसी भी काम को मन लगाकर करें, ये सोचकर नहीं कि आपको क्यसा मिलने वाला है । सेहत अच्छी रहेगी । सृजनात्मक कार्ये में ऊर्जा लगाएं । दुखी होने जैसा कुछ भी नहीं है ।
कुंभ राशि
आपके लिए दिन अच्छा रहने वाला है । खासकर से विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ियों की मौत हे । कोई भी काम बिगड़ेगा नहीं । जिस काम में हाथ डालेंगे वो पूरा होगा ।
मीन राशि
कल्पना की दुनिया में गोते लगाएंगे । मन प्रसन्न रहेगा । सृजन के क्षेत्र से जुड़े लोग अपनी कल्पनाओं को नए आयाम दे सकेंगे । प्रियजनों के साथ भोज का आयोजन कर पाएंगे । आतमविश्वास से भरा रहेगा दिन ।