बॉलीवुड और पॉप सिंगर नेहा भसीन अपने यू ट्यूब वीडियोज और बोल्ड फोटोज के लिए काफी खबरों में रहती हैं । इन दिनों नेहा के पैर का टैटू वायरल हो रहा है ।
New Delhi, Oct 15 : फिल्मफेयर अवॉर्ड और कई दूसरे फिल्मी अवॉर्ड से सम्मानित सिंगर नेहा भसीन किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं । जो म्यूजिक का शौकीन है वो नेहा के गाने भी जरूर पसंद करता है । यू ट्यूब पर नेहा के गाने हिट लिस्ट में हैं । लाइक्स, कमेंट की बारिश नेहा पर होती रहती है । नेहा अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड फोटोज से अपने फैन्स को ब्लेस करती हैं ।
पैरों में बोल्ड टैटू वाला फोटो किया शेयर
नेहा ने कुछ दिनों पहले ही अपनी ये बोल्ड रिवीलिंग फोटो शेयर की थी । वैसे तो ये टैटू कोई नया नहीं है, नेहा की बॉडी पर कई और टैटू भी बने हुए हैं लेकिन इसे शो ऑफ पहली बार ही किया गया । नेहा की इस फोटो पर हजारों लाइक्स और ढेरों कमेंट हैं । नेहा भसीन के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 27 हजार फॉलोअर्स हैं, जो उनके गाने और वीडियो काफी पसंद करते हैं ।
ट्रोलर्स ने भी किया तंग
हालांकि इस तस्वीर पर नेहा को सिर्फ अच्छे ही कमेंट मिले हों ऐसा नहीं है । उन्हें इस बोल्ड फोटो पर ट्रोल भी होना पड़ा । भद्दे कमेंट से लेकर अश्लील मैसेजेस तक नेहा को काफी कुछ देखना पड़ा । लेकिन दूसरे सेलेब्स की तरह नेहा को इन बातों से फर्क नहीं पड़ता । उनके बिंदास एटीट्यूड की ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं ।
हाल ही में नेहा ने रिलीज किया है नया वीडियो सॉन्ग
10 अक्टूबर को नेहा भसीन ने अपने फैन्स के साथ नया सॉन्ग रिलीज किया है । बेलिहाजिया नाम से रिलीज इस सिंगल में नेहा ने काफी एक्सपेरिमेंट किया है । उनके लुक से लेकर लोकेशन तक में काफी काम किया गया है । इस वीडियों को यूट्यूब पर अब तक एक लाख 70 हजार लोग देख चुके हैं । ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है ।
वीडियो को लेकर आ रहे हैं नेगेटिव कमेंट
नेहा भसीन का लेटेस्ट सिंगल पसंद तो किया जा रहा है लेकिन लोगों को इसमें नेहा की आवाज उतनी पसंद नहीं आ रही जितनी दूसरे गानों में आती है । इसकी वजह फैन्स बैकग्राउंड म्यूजिक को बता रहे हैं । म्यूजिक लवर्स के मुताबिक नेहा के इस गाने में उनकी आवाज और संगीत का तालमेल नहीं बैठ रहा है । हालांकि वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है ।
‘जग घूमेया’ के लिए मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड
2017 में ‘सुल्तान’ फिल्म के गाने ‘जग घूमेया’ के लिए नेहा को फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है । इसके अलावा नेहा अलग-अलग अवॉर्ड शो में 8 बार अवॉर्ड जीत चुकी हैं । 9 अवॉर्ड्स के लिए उन्हें नॉमिनेट भी किया गया । नेहा बॉलीवुड में 25 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं । उनके गाने काफी पसंद किए जाते हैं ।
इंस्टाग्राम पर 1900 से ज्यादा पोस्ट
नेहा भसीन ने अपने इंस्टाग्राम पर 1900 से ज्यादा पोस्ट की है । करीब 109 लोगों को वो फॉलो करती हैं और दुनिया की फिकर कुछ कम ही करती हैं । पुराने क्लासिक गानों को नेहा ने अपने अंदाज में पेश कर उनके वीडियो बनाए हैं जो काफी पसंद किए जाते हैं । नेहा का लुक भी काफी चर्चा में रहता है, उनका अलग अंदाज उनके फैन्स को क्रेजी करता है ।
Viva बैंड से आई थीं नेहा भसीन
2002 में वी चैनल के एक रिएलिटी शो के जरिए भारत का पहला वुमेन बैंड बनाया गया था । 5 सदस्यों वाले इस बैंड की ही एक सदस्य थीं नेहा । इस बैंड में उनके अलावा अनुष्का मनचंदा जो अब एक वीजे और एक्ट्रेस हैं, महुआ कामत, सीमा रामचंदानी और प्रतीची मोहपात्रा थीं । साल 2004 में ही ये बैंड टूट गया और सारे सिंगर्स अलग हो गए ।
नेहा भसीन ने सिंगिंग करियर को चुना
बैंड स्प्लिट होने के बाद नेहा ने हिम्मत नहीं हारी । वो अपने अंदाज में ही आगे बढ़ीं । 2008 में नेहा को फैशन फिल्म के गाने कुछ खास है गाने का मौका मिला । इस गाने को नेहा ने इतनी खूबसूरती से गाया कि ये सॉन्ग उस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया । लेकिन नेहा अवॉर्ड नहीं जीत पाईं । लेकिन इसके बाद से शुरू हुआ नेहा का शानदार करियर जो अभी जारी है और आगे भी कई सालों तक जारी ही रहेगा ।